Home अंतरराष्ट्रीय भारत-अमेरिका संबंध मजबूत करने पर राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड की अहम...

भारत-अमेरिका संबंध मजबूत करने पर राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड की अहम बैठक

19
0
Important meeting of Rajnath Singh and Tulsi Gabbard on strengthening India-US relations

अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) की भारत-विरोधी गतिविधियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इस गैरकानूनी संगठन पर अमेरिका से सख्त कार्रवाई की मांग की है। रक्षा मंत्री ने अमेरिकी प्रशासन से इस संबंध में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

GNSU Admission Open 2025

गबार्ड भारत की ढाई दिन की यात्रा पर रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की यह भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी।

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात में भारत-अमेरिका के सामरिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रक्षा और सूचना साझा करने जैसे विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख से मिलकर खुशी हुई और उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

रक्षा मंत्री ने कहा, “हमने भारत-अमेरिका साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से रक्षा और सूचना साझा करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।”

इससे एक दिन पहले, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड ने रविवार को द्विपक्षीय चर्चा की थी। उन्होंने दुनियाभर के शीर्ष खुफिया अधिकारियों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी की।

ऐसा माना जा रहा है कि डोभाल और गबार्ड की बैठक में भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के तहत खुफिया जानकारी साझा करने के तंत्र को मजबूत करने और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई।

GNSU Admission Open 2025