Home मनोरंजन विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी गंवाई, लेकिन दिलों में...

विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी गंवाई, लेकिन दिलों में बनाई खास जगह, बोले- “मैंने कुछ नहीं खोया”

294
0
Vivian Dsena lost the trophy of Bigg Boss 18, but made a special place in the hearts

बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले में उन्होंने विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी जीत ली. वहीं, रजत दलाल तीसरे स्थान पर रहे। भले ही विवियन ट्रॉफी जीतने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से लाखों फैंस का दिल जीत लिया। फर्स्ट रनर-अप बनने के बाद विवियन ने ट्रॉफी न जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विवियन डीसेना ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, “देखिए, मैंने कुछ भी नहीं खोया है। मैंने इतने सारे दिल जीत लिए, और मेरे लिए यही सबसे बड़ा अचीवमेंट है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए एक कैप्टिव रियलिटी शो का हिस्सा बनना हमेशा से डरावना था, लेकिन मैंने इस डर को अपने फैंस और दर्शकों की बदौलत पार कर लिया। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं और अपने चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उनके बिना यह मुमकिन नहीं था.”

विवियन डीसेना का जन्म एक हिंदू मां और ईसाई पिता के घर हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की और बाद में इंजीनियरिंग करने का विकल्प चुना. हालांकि, उनकी किस्मत ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ला खड़ा किया. विवियन ने एकता कपूर के शो ‘कसम से’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ‘प्यार की ये एक कहानी,’ ‘मधुबाला – एक इश्क एक जुनून,’ और ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ जैसे हिट शोज में काम किया. एक्टर ने पहली शादी अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी से की थी, लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया. बाद में 2021 में विवियन ने नूरन एली से शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन की कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये है. विवियन डीसेना भले ही बिग बॉस 18 का खिताब न जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने अपने खेल और स्वभाव से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. फैंस सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में लगातार पोस्ट कर रहे हैं, और उन्हें असली विनर बता रहे हैं.

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!