Home मनोरंजन Vineet Kumar Singh: अब लोग नहीं पूछेंगे आपका नाम क्या है, ‘छावा’...

Vineet Kumar Singh: अब लोग नहीं पूछेंगे आपका नाम क्या है, ‘छावा’ का हिस्सा बनकर जताई खुशी

42
0
Vineet Kumar Singh: Now people will not ask what is your name

विनीत कुमार सिंह, जो ‘मुक्काबाज’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं, हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में दमदार किरदार निभाते नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने कवि कलश की भूमिका अदा की, जो संभाजी महाराज के करीबी दोस्त थे। अपने इस किरदार के लिए उन्हें दर्शकों से सराहना मिल रही है।

विनीत ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि एक अभिनेता के रूप में यह सबसे महत्वपूर्ण है कि आप ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनें जिनकी कहानी दर्शकों के दिलों को छू जाए। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘मुक्केबाज’ के बाद एक समय था जब उनके पास काम नहीं था, लेकिन अब वह उस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं, जिसने उन्हें एक खूबसूरत और दमदार किरदार निभाने का मौका दिया।

GNSU Admission Open 2025

विनीत कुमार सिंह ने जीवन के अनुभवों पर भी बात की और कहा कि कभी-कभी जीवन कठिन होता है, लेकिन वह हमेशा सार्थक होता है। उन्होंने उन सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और कभी हार न मानने की ताकत दी। विशेष रूप से विक्की कौशल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “जैसे आपने इस फिल्म में जान डाली, उसने वाकई मुझे छू लिया।” इसके अलावा, विनीत ने एआर रहमान का भी धन्यवाद किया, जिनकी खूबसूरत कविताओं ने उनके किरदार को और भी खास बना दिया।



GNSU Admission Open 2025