Home मनोरंजन उन्नी मुकुंदन का दर्द – ‘मार्को’ की लीक से निराश, फैंस से...

उन्नी मुकुंदन का दर्द – ‘मार्को’ की लीक से निराश, फैंस से की थियेटर में देखने की गुजारिश

33
0
Unni Mukundan's pain - Disappointed with the leak of 'Marco'

मलयालम फिल्म अभिनेता उन्नी मुकुंदन इन दिनों अपनी फिल्म ‘मार्को’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। हालांकि, फिल्म के लीक होने की खबरों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने इस पर अपनी राय जाहिर करते हुए फैंस से पाइरेटेड कॉपी न देखने की अपील की है। उन्नी मुकुंदन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “कृपया पायरेटेड फिल्में न देखें। हम असहाय महसूस कर रहे हैं। केवल आप ही इसे रोक सकते हैं। फिल्मों को ऑनलाइन न देखें और उसे डाउनलोड करके न देखें। यह मेरा विनम्र अनुरोध है।” उनकी इस अपील के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में आ गए। नेटिजन्स ने कमेंट किया कि जो भी प्रिंट आ जाएं, अगर फिल्म थिएटर में नहीं देखी गई तो यह केवल दर्शकों का नुकसान है। एक फैन ने लिखा, “थिएटर का मजा ही अलग है।” वहीं, एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “हम इसे थिएटर में देखना पसंद करते हैं, लेकिन हमारे आसपास के सिनेमाघरों में यह रिलीज नहीं हुई है।” 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘मार्को’ को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन के अभिनय को सराहा जा रहा है। उन्नी मुकुंदन इससे पहले फिल्म ‘जय गणेश’ के कारण चर्चा में थे। दर्शकों ने उन्हें ‘जनता गैराज’, ‘भागमथी’ और ‘यशोदा’ जैसी फिल्मों में भी देखा है। ‘मार्को’ में उनकी दमदार भूमिका ने एक बार फिर उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!