Home मनोरंजन ट्रंप का टेलर स्विफ्ट पर निजी हमला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ट्रंप का टेलर स्विफ्ट पर निजी हमला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

41
0
Trump's personal attack on Taylor Swift creates uproar on social media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सिंगर की लोकप्रियता कम होने की बात कही। ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से टेलर स्विफ्ट के प्रति अपनी नाराजगी को इसकी वजह बताई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए शुक्रवार को लिखा, ‘क्या किसी ने इस बात पर ध्यान दिया है कि जब से मैंने कहा है कि मुझे टेलर स्विफ्ट से नफरत है, तब से वह हॉट नहीं रही?’ ट्रंप का यह कमेंट उनके मध्य पूर्व विदेश यात्रा के दौरान आया है। दरअसल, टेलर स्विफ्ट ने साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया था।

स्विफ्ट का राजनीतिक रुख चुनाव के दौरान विवाद का विषय बन गया, खासकर तब जब उन्होंने डेमोक्रेटिक टिकट के पीछे अपना समर्थन दिया। उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने उनके समर्थन को महत्वहीन बताकर खारिज कर दिया। इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मुझे टेलर स्विफ्ट से नफरत है।’ उन्होंने गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन पर भी निशाना साधा है, जिन्होंने स्विफ्ट की तरह सार्वजनिक रूप से हैरिस का समर्थन किया था। डेडलाइन के मुताबिक सिंगर स्प्रिंगस्टीन ने हाल ही में यूरोप में एक कॉन्सर्ट टूर के दौरान ट्रंप के राष्ट्रपति पद की आलोचना की थी। सिंगर ने उनके प्रशासन को सत्तावादी प्रवृत्ति वाला बताया था। वहीं, टेलर स्विफ्ट ने ट्रम्प की हालिया टिप्पणियों पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025