Home मनोरंजन वैलेंटाइन वीकेंड पर एंटरटेनमेंट की जबरदस्त सौगात, ये फिल्में और वेब सीरीज...

वैलेंटाइन वीकेंड पर एंटरटेनमेंट की जबरदस्त सौगात, ये फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

22
0
Tremendous gift of entertainment on Valentine's weekend, these films and web series will be released

इस बार का शुक्रवार सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. थिएटर से लेकर ओटीटी तक, रोमांस, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर कंटेंट दर्शकों के लिए तैयार है.

थिएटर में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में –

GNSU Admission Open 2025

छावा (Chhaava)

विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म छावा इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

नखरेवाली (Nakharewaali)

रोमांटिक ड्रामा नखरेवाली भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में न्यू कमर्स अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आएंगे.

ओटीटी पर रोमांस और थ्रिलर का तड़का

प्यार टेस्टिंग (Pyar Testing) – Zee5

वैलेंटाइन डे के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रोमांटिक वेब सीरीज प्यार टेस्टिंग रिलीज हो रही है. इस सीरीज में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

मारको (Marco) – Sony Liv

मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर फिल्म मारको का इंतजार खत्म होने वाला है. यह फिल्म इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

आई एम मैरिड बट (I Am Married… But!) – Netflix

कोरियन ड्रामा के शौकीनों के लिए आई एम मैरिड बट एक खास पेशकश है. शादीशुदा जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

धूम धाम (Dhoom Dhaam) – Netflix

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम भी इस शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है.

अगर आप इस वैलेंटाइन वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो ये फिल्में और वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!