Home मनोरंजन ‘फैमिली मैन 3’ में इस OTT स्टार की एंट्री, मनोज बाजपेयी ने...

‘फैमिली मैन 3’ में इस OTT स्टार की एंट्री, मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा, दो साल पहले हुई थी कास्टिंग

15
0
This OTT star's entry in 'Family Man 3', Manoj Bajpayee revealed

‘द फैमली मैन’ के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब इस सीरीज में ‘पाताल लोक’ फेम अभिनेता भी नजर आने वाले हैं, जिसकी पुष्टि की गई है। जानिए पूरी खबर। ‘द फैमिली मैन’ सीरीज के मुख्य अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ओटीटी प्ले से बातचीत करते हुए बताया कि ‘पाताल लोक’ फेम अभिनेता जयदीप अहलावत ‘द फैमिली मैन’ के आगामी सीजन में दिखने वाले हैं। अभिनेता ने कहा कि ‘पाताल लोक 2’ सीजन में अपनी शानदार भूमिका निभाने वाले जयदीप अहलावत हमारे साथ ‘द फैमिली मैन 3’ में दिखेंगे। अभिनेता मनोज ने बताया है कि यह सीजन बहुत बड़ा और रोमांचक होने वाला है। पिछली जानकारी के अनुसार ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन को इसी साल रिलीज किया जाना है। मनोज वाजपेयी ने बताया कि इस सीरीज को इसी साल नवंबर में रिलीज किया जाएगा। इस जानकारी ने फैंस के बेसब्री को और बढ़ा दिया है। हालांकि, ऑफिशियल तारीख की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति) सहित कई कलाकार फिर से नजर आएंगे। इस सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। मनोज बाजपेयी के दमदार किरदार और उनके शानदार अभिनय को सीरीज में काफी पसंद किया गया था। ‘द फैमिली मैन’ एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है जिसे सुमन कुमार और राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है।

GNSU Admission Open 2025