Home मनोरंजन तेजस्वी प्रकाश के रिसोट्टो ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जजों को कर दिया...

तेजस्वी प्रकाश के रिसोट्टो ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जजों को कर दिया हैरान

10
0
Tejasvi Prakash's risotto surprises the judges of 'Celebrity MasterChef'

सेलिब्रिटी कुक तेजस्वी प्रकाश के रिसोट्टो ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जजों को हैरान कर दिया।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लगातार रोमांचक कुकिंग चैलेंजेस के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार प्रतियोगियों को एक नया और अनोखा टास्क दिया गया। इटली वाया इंडिया! चुनौती यह थी कि उन्हें इटली के झंडे के किसी एक रंग को दर्शाने वाली डिश बनानी थी।वह भी सिर्फ 90 मिनट में। सेलिब्रिटी कुक तेजस्वी प्रकाश ने सफेद रंग को चुना और पूरे दिल से एक खास रिसोट्टो तैयार किया।

GNSU Admission Open 2025

जज शेफ रणवीर बरार ने पहला निवाला लिया और उससे पूछा, जब आपने इसे चखा, तो क्या आपको अपनी मां की याद आई। क्या आप उन भावनाओं को इस डिश में उतारने में सफल हुईं। इसके बाद उन्होंने नाटकीय अंदाज में चम्मच टेबल पर बजाया और कहा, यह आपकी अब तक की सबसे बेहतरीन डिश है।आश्चर्य यहीं खत्म नहीं हुआ,जज फराह खान इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने तेजस्वी का हाथ चूमकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, यह अब तक का सबसे बेहतरीन रिसोट्टो है, जो मैंने खाया है। मुझे रिसोट्टो पसंद भी नहीं है, लेकिन इसका स्वाद लाजवाब है।तेजस्वी, जजों की इतनी शानदार प्रतिक्रियाओं से भावुक हो गईं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर प्रसारित होता है।

GNSU Admission Open 2025