Home मनोरंजन गोविंदा और रवीना की दोस्ती से जुड़े मजेदार किस्से, सुनीता आहूजा ने...

गोविंदा और रवीना की दोस्ती से जुड़े मजेदार किस्से, सुनीता आहूजा ने किया शेयर

19
0
Sunita Ahuja shared interesting stories related to Govinda and Raveena's friendship

गोविंदा और रवीना टंडन ने ‘अंदाज अपना अपना’, ‘अखियों से गोली मारे’ और ‘परदेसी बाबू’ समेत कई फिल्मों में अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन फिल्मों में काम करते दौरान रवीना का दिल गोविंदा पर इस कदर आ गया था कि वह उनसे शादी करना चाहती थीं? इस बात का खुलासा खुद हीरो नंबर 1 की पत्नी सुनिता आहूजा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान हीरो नंबर 1 की पत्नी सुनीता ने कहा कि अगर रवीना गोविंदा से पहले मिलतीं तो उनसे शादी कर लेतीं। सुनीता ने कहा, “रवीना अब भी कहती हैं- चीची तू मुझसे पहले मिलता तो मैं तेरे से शादी करती।” रवीना की इस बात पर सुनीता ने मजाक में कहा, ”ले जा, पता चलेगा तेरेको।” आगे सुनीता ने यह भी बताया कि सिर्फ रवीना ही नहीं, बल्कि वह गोविंदा की को-स्टार शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला के साथ भी समय बिताती थीं। सुनीता ने कहा, “हम सब शूटिंग के बाद साथ में खाना खाते थे।” सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की, जबकि गोविंदा उन दिनों लगातार काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह अक्सर गोविंदा के साथ आउटडोर शूटिंग के लिए जाती थीं। सुनीता ने कहा, “हम उनसे मिल भी नहीं पाते थे। वह घर आकर कुछ घंटों के लिए सो जाते थे। उस समय तक टीना का जन्म हो चुका था, इसलिए मैं पूरी तरह से उनके और अपनी सास के साथ व्यस्त थी। साथ ही, बहुत सारे आउटडोर शूट भी थे। वे शिमला, कश्मीर जाते थे और मैं अपने बच्चे के साथ होती थी, इसलिए मुझे पता ही नहीं चलता था कि समय कब बीत गया। इसके अलावा, कभी-कभी हम उनके साथ मद्रास, हैदराबाद में आउटडोर शूट के लिए भी जाते थे। पैक अप के बाद हमें जो भी समय साथ मिलता था, हम उसे एंजॉय करते थे।” गोविंदा और सुनीता आहूजा ने मार्च 1987 में शादी की थी। दोनों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं। टीना ने 2015 में रोमांटिक कॉमेडी ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और ‘मिलो ना तुम’ और ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया। दूसरी ओर, यशवर्धन आहूजा निर्देशक साई राजेश द्वारा निर्देशित एक अलग प्रेम कहानी से अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!