Home मनोरंजन Sooryavansham: 21 साल बाद ‘सूर्यवंशम’ की राधा की मौत को लेकर बड़ा...

Sooryavansham: 21 साल बाद ‘सूर्यवंशम’ की राधा की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, हत्या का आरोप इस अभिनेता पर

36
0
Sooryavansham: After 21 years, a big revelation about the death of Radha of 'Sooryavansham

फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के साथ राधा का किरदार निभाने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सौंदर्या की मौत को लेकर 21 साल बाद नया मोड़ सामने आया है। अभिनेत्री सौंदर्या का निधन 17 अप्रैल 2004 को एक विमान दुर्घटना में हुआ था। उस वक्त वे अपने भाई के साथ भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं।

हाल ही में सौंदर्या की मौत को लेकर एक व्यक्ति चिट्टीमल्लू ने खम्मम एसीपी और जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि सौंदर्या और उनके भाई के पास जलपल्ली स्थित छह एकड़ जमीन थी, जिसे टॉलीवुड अभिनेता मोहन बाबू खरीदना चाहते थे। जब सौंदर्या और उनके भाई ने जमीन देने से इनकार कर दिया, तब दोनों के बीच विवाद हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी विवाद के बाद सौंदर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में विमान दुर्घटना में मौत हो गई और मोहन बाबू ने उनकी जमीन हड़प ली।

GNSU Admission Open 2025

शिकायतकर्ता ने इस जमीन को सरकार के अधिकार में लेकर इसे सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।

सौंदर्या ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उनकी बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशम में निभाया गया किरदार आज भी दर्शकों को याद है। इस फिल्म का टीवी पर बार-बार प्रसारण होने के कारण इसके डायलॉग भी लोगों को जुबानी याद हो गए हैं। सौंदर्या की यह उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।

GNSU Admission Open 2025