फिल्म ‘सूर्यवंशम‘ में अमिताभ बच्चन के साथ राधा का किरदार निभाने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सौंदर्या की मौत को लेकर 21 साल बाद नया मोड़ सामने आया है। अभिनेत्री सौंदर्या का निधन 17 अप्रैल 2004 को एक विमान दुर्घटना में हुआ था। उस वक्त वे अपने भाई के साथ भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं।
हाल ही में सौंदर्या की मौत को लेकर एक व्यक्ति चिट्टीमल्लू ने खम्मम एसीपी और जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि सौंदर्या और उनके भाई के पास जलपल्ली स्थित छह एकड़ जमीन थी, जिसे टॉलीवुड अभिनेता मोहन बाबू खरीदना चाहते थे। जब सौंदर्या और उनके भाई ने जमीन देने से इनकार कर दिया, तब दोनों के बीच विवाद हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी विवाद के बाद सौंदर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में विमान दुर्घटना में मौत हो गई और मोहन बाबू ने उनकी जमीन हड़प ली।
शिकायतकर्ता ने इस जमीन को सरकार के अधिकार में लेकर इसे सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।
सौंदर्या ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उनकी बॉलीवुड फिल्म ‘सूर्यवंशम‘ में निभाया गया किरदार आज भी दर्शकों को याद है। इस फिल्म का टीवी पर बार-बार प्रसारण होने के कारण इसके डायलॉग भी लोगों को जुबानी याद हो गए हैं। सौंदर्या की यह उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।