सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी हो चुका है। आखिरकार प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए निर्माताओं ने फिल्म का दमदार टीजर जारी किया, जिसमें सलमान खान का अलग अवतार देखने को मिला। टीजर में एक ओर सलमान एक्शन अवतार में नजर आए हैं तो वहीं, दूसरी ओर इस टीजर को लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है। टीजर की बात करें तो इसमें सलमान मशीन जैसे दिखने वाले इंसानों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान एक म्यूजियम से गुजर रहे हैं जहां एक बड़ा सा बंदूकों का कैबिनेट है। इसके अलावा वहां चार आदमी भी मौजूद हैं, जो लड़ाकों का वेश धरकर वहां खड़े हैं। वे चेहरे पर मास्क, सिर पर बारहसिंघा के सींग वाला हेलमेट और हाथों में बंदूक लिए हुए हैं। वीडियो में सलमान का एक डायलॉग भी सुनने को मिला। वह कहते हैं, ‘बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।’ इसके बाद वे लगातार बारहसिंघा के सींग लगाए हुए खलनायकों को मौत के घाट उतारते नजर आए। टीजर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इसके जरिए सलमान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सीधी चेतावनी दे रहे हैं। दरअसल, काले हिरण वाले मामले में लगातार लॉरेंस बिश्नोई सुपरस्टार सलमान खान को कई बार धमकियां दे चुके हैं। यहां तक की उनकी हत्या की साजिश भी रची जा चुकी है, लेकिन कभी सलमान ने लॉरेंस को जवाब नहीं दिया। वहीं, अब इस टीजर में बोला गया डायलॉग लॉरेंस के लिए चेतावनी जैसा लग रहा है। टीजर के बैकग्राउंड में ‘हर दिल का वो एक दिलावर, जाने जिगर वो है सिकंदर, अलग अंदाज में फिरता है बंजर बंजर, वो है डॉन सिकंदर’ गाना बज रहा है। संतोष नारायणन द्वारा रचित एक शानदार बैकग्राउंड स्कोर ने वीडियो को और भी बेहतर बना दिया है। एक घंटे के भीतर टीजर को यूट्यूब पर दो लाख 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 14 लाख 20 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। इससे पहले सलमान खान का फिल्म से पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें अभिनेता भाला जैसा हथियार लिए नजर आ रहे थे। फिल्म में खलनायक की भूमिका बाहुबली फेम अभिनेता सत्यराज ने निभाई है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सलमान के साथ यह रश्मिका की पहली फिल्म है। यह फिल्म 2025 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है