Home मनोरंजन Sikandar Teaser: सलमान की फिल्म “सिकंदर” का टीजर रिलीज, ईद पर धमाल...

Sikandar Teaser: सलमान की फिल्म “सिकंदर” का टीजर रिलीज, ईद पर धमाल मचाने आ रही है फिल्म

27
0
Sikandar Teaser: Teaser of Salman's film "Sikandar" released

बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान, की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, और इसे दर्शकों से बेहद धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के टीजर को एक घंटे में ही तीन मिलियन (30 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं, हालांकि यूट्यूब पर इसने एक घंटे में 10 लाख व्यूज ही प्राप्त किए। यह टीजर सलमान खान के इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब दोनों पर रिलीज किया गया है।

फिल्म का टीजर दिखाता है सलमान खान की जबरदस्त एंट्री, जिसमें वह गुंडों को धूल चटा रहे हैं। सलमान की इस फिल्म में उनका संवाद “इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं” उनके दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। टीजर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच बातचीत भी देखने को मिलती है, जहां रश्मिका उनसे पूछती हैं, “तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो?” इसके बाद सलमान का जवाब होता है, “कायदे में रहो, फायदे में रहोगे।”

GNSU Admission Open 2025

टीजर के कुछ खास पल दर्शकों को एक्शन से भरपूर और रोमांचक दिखते हैं, और इसमें एक झलक साउथ के जाने-माने अभिनेता सत्यराज की भी दिखती है, जो फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं, जो अपनी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है और इस फिल्म का टीजर अपने धाकड़ संवादों और जबरदस्त एक्शन सीन के लिए चर्चाओं में बना हुआ है।

GNSU Admission Open 2025