Home मनोरंजन सिद्धार्थ निगम ने ‘है जूनून’ के लिये फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘आशिकी 2’...

सिद्धार्थ निगम ने ‘है जूनून’ के लिये फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘आशिकी 2’ से प्रेरणा ली

4
0
Siddharth Nigam took inspiration from the films 'Rockstar' and 'Aashiqui 2' for 'Hai Junoon'

अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने जियोहॉटस्टार की नई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज़ ‘है जूनून – ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’ के लिये फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘आशिकी 2’ से प्रेरणा ली है। म्यूजिकल ड्रामा सीरीज़ ‘है जूनून – ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’, मुंबई के प्रतिष्ठित एंडरसन्स कॉलेज की ऊर्जावान दुनिया पर आधारित है। यह कहानी उन युवाओं के सपनों को दिखाती है जो संगीत और डांस के जरिए अपनी पहचान बनाने की दौड़ में शामिल हैं। कॉलेज के म्यूजिक क्लब में हर दिन कुछ नया होता है। यहां सिर्फ टैलेंट काफी नहीं, असली पहचान उस जज्बे से बनती है जो आपको भीड़ से अलग करता है। यह सीरीज़ 16 मई 2025 से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन और जियो क्रिएटिव लैब्स के बैनर तले बनी ‘है जूनून – ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट’ में जैकलीन फर्नांडीज़, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम, प्रियंक शर्मा, सुमेध मुद्गलकर, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलिशा मेयर, संचित कुंद्रा, सांताना रोच, देवांगी सेन, आर्यन कटोच, अनुषा मनी, भाविन भानुशाली, युक्ति ठरेजा, अर्नव मागू और साची बिंद्रा जैसे कलाकार दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज़ में ‘बिक्रम’ की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम ने डांस और सिंगिंग को एक साथ निभाने की चुनौती पर बात की।सिद्धार्थ निगम ने बताया, यह वाकई चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरा मानना है कि डांस और म्यूजिक एक-दूसरे के पूरक हैं। मेरे लिए सबसे बड़ा बदलाव था गाते हुए अपनी भावनाओं को काबू में रखना। गाने की नकल करना आसान नहीं होता ।आपको गाने की रेंज को इतनी अच्छी तरह समझना पड़ता है कि जब आप वास्तव में गा नहीं रहे हों, तब भी वह नाटकीय न लगे। इसे बेहतर तरीके से निभाने के लिए मैंने ‘रॉकस्टार’ और ‘आशिकी 2’ देखी। डांस करते वक्त शरीर पर नियंत्रण और भावनाओं की सही अभिव्यक्ति पर खूब काम किया। वोकल्स पर भी मेहनत की और गिटार पर भी थोड़ा अभ्यास बढ़ाया, ताकि प्रदर्शन पूरी तरह से असली लगे। लगातार ट्रेनिंग की और यह सुनिश्चित किया कि डांस और सिंगिंग दोनों में समान जुनून झलके।

GNSU Admission Open 2025