Home मनोरंजन ‘जेठानी’ की शूटिंग शुरू, रानी चटर्जी के साथ पहली बार दिखेगा यह...

‘जेठानी’ की शूटिंग शुरू, रानी चटर्जी के साथ पहली बार दिखेगा यह नया भोजपुरी हीरो

106
0
Shooting of 'Jethani' begins

भोजुरी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘जेठानी’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फिल्म के एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही रानी की जमकर तारीफ भी की है। फिल्म में बतौर हीरो पहली बार रानी चटर्जी के साथ नजर आ रहे एक्टर अयाज खान ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी आगामी फिल्म ‘जेठानी’ की शूटिंग को लेकर जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में रानी चटर्जी के साथ अयाज खान क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं – जिस पर लिखा है – ‘जेठानी’। दूसरी तस्वीर भी इन दोनों स्टार्स की ही है। इस पोस्ट के साथ अयाज खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं और रानी जी बहुत फिल्म साथ में किये है लेकिन पहली बार मैं उनको हीरो बना हूं, कुछ अलग देखने को मिलेगा आप सब को रानी जी की जितनी तारीफ करूं कम है।” अयाज की इस पोस्ट पर रानी ने स्माइली दिल वाले इमोजी बरसाए हैं। वहीं भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कमेंट में लिखा, ‘भाई अब आप A में आ जाओगे। शुभकामनाएं।’ एक फैन ने लिखा, ‘सर शूटिंग लोकेशन क्या है’, एक और फैन ने लिखा, ‘मुझे बिहार पसंद है मुझे भोजपुरी पसंद है’, एक और फैन ने लिखा, ‘रानी जी एक भोजपुरी की लाजवाब हीरोइन है ऐसी कोई भी नहीं’, एक और फैन ने लिखा, ‘सुपर रानी चटर्जी’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़ा।’

GNSU Admission Open 2025