तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने देशभर में नॉनवेज भोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिर्फ गोमांस ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के मांसाहारी भोजन पर रोक लगनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में लागू किए गए समान नागरिक संहिता (UCC) की सराहना करते हुए इसे पूरे देश में लागू करने की वकालत की. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसके मसौदे में कई खामियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए.
यूसीसी पर उठाए सवाल, सर्वदलीय बैठक की मांग
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यूसीसी को लागू करने से पहले एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए ताकि सभी की राय शामिल की जा सके. उन्होंने कहा कि जो नियम उत्तर भारत में लागू हो सकते हैं, वे पूर्वोत्तर राज्यों में कारगर नहीं होंगे.
गुजरात भी कर रहा है यूसीसी लागू करने की तैयारी
उत्तराखंड के बाद गुजरात सरकार भी यूसीसी को लागू करने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जो 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
उत्तराखंड में लागू हुआ यूसीसी
उत्तराखंड में 27 जनवरी से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे युवाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप को यूसीसी के दायरे में लाने का उद्देश्य किसी की निजता में दखल देना नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करना है.