Home मनोरंजन शालीन भनोट ने भारत माता और सेना को किया सलाम, कहा –...

शालीन भनोट ने भारत माता और सेना को किया सलाम, कहा – आपकी वजह से हम सुरक्षित हैं

72
0
Shalin Bhanot saluted Mother India and the army

आज रविवार 11 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। फिल्मी सितारे भी अपनी मां के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। किसी ने मां के लिए दिल छूने वाला नोट लिखा है तो किसी ने पुरानी तस्वीरें शेयर कर मां के साथ यादें ताजा की हैं। वहीं, एक्टर शालीन भनोट ने आज भारत माता का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सैनिकों की मांओं का भी शुक्रिया अदा किया है, जिनकी वजह से देश महफूज है। शालीन भनोट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ शालीन भनोट ने लिखा है, ‘यह मदर्स डे हमारी भारत माता और उन सभी माताओं के लिए है, जिनके बच्चे हमारी रक्षा कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस समय बहुत आभारी महसूस कर रहा है।

आपकी ताकत और बलिदान की वजह से, हम शांति और सुरक्षा में रह पा रहे हैं’! शालीन भनोट वीडियो में कह रहे हैं, ‘आज मदर्स डे है, लेकिन आज के दिन उस मां को नहीं, जिसने मुझे जन्म दिया है, बल्कि उस मां को प्रणाम करना चाहूंगा, जिसने अपने बच्चों को सरहद पर भेजा है, ताकि मैं यहां चैन की सांस ले सकूं। आज नमन करता हूं सर्वप्रथम उस मां को जो मेरी भारत मां है, जिसने हम सबको अपने आंचल में छिपा रखा है, ताकि हम सब यहां सुरक्षित रहें। आज मदर्स डे पर एक वचन दें अपनी भारत मां को कि उनकी शान और सुरक्षा के लिए हम सब एक होकर रहें।’

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025