Home मनोरंजन जावेद-कंगना विवाद पर शबाना आजमी का खुलासा: सच जानकर चौंक जाएंगे

जावेद-कंगना विवाद पर शबाना आजमी का खुलासा: सच जानकर चौंक जाएंगे

23
0
Shabana Azmi's revelation on Javed-Kangana controversy

“दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चली लंबी कानूनी लड़ाई का अंत फरवरी में हुआ। इस मामले में मुंबई की एक अदालत ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराकर विवाद को समाप्त कर दिया था। हालांकि, अब इस मामले के लगभग एक महीने बाद जावेद अख्तर की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है।

शबाना आजमी ने बताया कि यह दरअसल आपसी समझौता नहीं था, बल्कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत से आर्थिक मुआवजे के बजाय लिखित माफी मंगवाई थी। उन्होंने कहा, ‘यह जीत जावेद अख्तर और उनके वकील जय भारद्वाज की ही हुई है। मैं इस बात से हैरान हूं कि मीडिया ने इसे आपसी समझौता बताकर क्यों पेश किया। जबकि असल बात यह थी कि जावेद अख्तर कंगना से लिखित माफी मांग रहे थे और उन्होंने इस केस को चार साल तक लड़ा।’

GNSU Admission Open 2025

बता दें कि जुलाई 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद अख्तर का आरोप था कि कंगना ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनका नाम घसीटकर उनकी छवि को खराब किया और उन्हें बदनाम किया। इसके जवाब में कंगना ने भी जावेद अख्तर के खिलाफ आपराधिक धमकी और शील भंग करने का आरोप लगाते हुए क्रॉस-शिकायत दर्ज कराई थी।

फरवरी में मामले के निपटारे के समय कंगना ने अपनी समझौता रिपोर्ट में कहा था, ’19 जुलाई 2020 को एक इंटरव्यू में और उसके बाद जावेद अख्तर को लेकर दिए गए मेरे बयान गलतफहमी के कारण थे। मैं बिना किसी शर्त के अपने सभी बयानों को वापस लेती हूं और भविष्य में भी ऐसा न करने का वादा करती हूं। मैं जावेद अख्तर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगती हूं, जो हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी शख्सियतों में से एक हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।’

वहीं, जावेद अख्तर ने अपनी समझौता रिपोर्ट में कहा था, ‘कंगना रनौत की ओर से दिए गए बयान के बाद मैं अपनी शिकायत वापस लेने के लिए तैयार हूं।’


GNSU Admission Open 2025