Home मनोरंजन फिल्म ‘जोश’ और ‘एलओसी कारगिल’ के अभिनेता Sharad Kapoor पर गंभीर आरोप

फिल्म ‘जोश’ और ‘एलओसी कारगिल’ के अभिनेता Sharad Kapoor पर गंभीर आरोप

40
0
Serious allegations against actor Sharad Kapoor

बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर, जिन्हें खासकर फिल्म जोश में उनके किरदार के लिए पहचाना जाता है, इस समय यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक 32 वर्षीय महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। महिला ने इस पूरे मामले में खार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल अभिनेता ने पूरे मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। इस आरोप ने शरद कपूर की छवि को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। अभी तक इस मामले पर शरद कपूर या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वही रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की दोस्ती शरद कपूर के साथ सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की। शरद ने महिला को कहा कि वह उनसे शूटिंग के सिलसिले में बात करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें खार में अपने ऑफिस में बुलाया, लेकिन लोकेशन पर पहुंचने के बाद महिला को पता चला कि वह शरद का ऑफिस नहीं, बल्कि घर था। पीड़िता की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जब वह एक्टर शरद के घर पहुंची तो उसे तीसरी मंजिल पर बुलाया गया और एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला। इसके बाद शरद ने अंदर से आवाज देकर उन्हें बेडरूम में बुलाया। महिला का यह भी कहना है कि शरद ने शाम के समय उन्हें अभद्र मैसेज भेजे। पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने एक करीबी मित्र को दी और फिर खार पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इन आरोपों के चलते उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 74, 75 और 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप शरद कपूर के करियर और छवि के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!