सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा-जबीं’ अब दर्शकों के बीच आ चुका है और इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री को इस गाने में बखूबी पेश किया गया है। सलमान खान, अपने डांस मूव्स और बेहतरीन अंदाज से गाने में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है, वहीं गाने के रैप वाले पार्ट को मेलो डी ने लिखा और गाया है। इसके बोल समीर और दानिश साबरी ने लिखे हैं, और संगीतकार प्रीतम ने गाने में अपनी म्यूजिक का जादू बिखेरा है। ‘जोहरा-जबीं’ गाने की धुन ने दर्शकों को एक नई ऊर्जा दी है और यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है।

फिल्म के फैंस ने गाने की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “कल से इंतजार कर रहा था, आखिरकार गाना रिलीज हो गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “जबर्दस्त मजा आ गया!” एक और यूजर ने कहा, “मां कसम, रोंगटे खड़े कर देने वाला गाना… मजा आ गया गाना सुन के।”
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ इस साल ईद पर अपने फैंस को खास तोहफा देने के लिए तैयार हैं। फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसे लेकर दर्शकों में उत्साह का माहौल है। फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय निर्देशक ए आर मुरुगदास कर रहे हैं, और इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।