दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता रॉबर्ट डी नीरो को 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर से सम्मानित किया जाएगा। रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट के तौर पर दिग्गज अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। ये सम्मान कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में ही दिया जाएगा। डी नीरो अब तक दो ऑस्कर समेत कई अवॉर्ड्स को पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा डी नीरो को ये सम्मान मिलना और भी खास है। क्योंकि दोनों एकसाथ काम भी कर चुके हैं। डिकैप्रियो और डी नीरो ने पहली बार 1993 में आई फिल्म ‘दिस बॉयज लाइफ’ में साथ काम किया था।
इसके बाद दोनों ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ में फिर एक साथ नजर आए थे। जिसे 2023 के कान्स में आधिकारिक चयन में दिखाया गया था। कान की ओर से रॉबर्ट डी नीरो की प्रशंसा करते हुए उन्हें सिनेमा का लीजेंड बताया गया। जिन्होंने सिनेमा को एक अलग स्तर पर पहुंचाने का काम किया है। पाल्मे डी’ओर समारोह के बाद, एमिली बोनिन की म्यूजिकल कॉमेडी ‘लीव वन डे’ दिखाई जाएगी। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल आयोजन 13 मई से 24 मई तक किया जाएगा। इसमें देश-दुनिया की कई चर्चित हस्तियां शामिल होंगी। आलिा भट्ट, ऐश्वर्या राय और जान्हवी कपूर समेत भारतीय फिल्म जगत के भी कई चर्चित चेहरे अलग-अलग श्रेणियों में फिल्म फेस्टिवल में रौनक बिखरेंगे।