क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। इस बीच उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के कथित अफेयर के चर्चे खूब सुर्खियों में हैं। युजवेंद्र और धनश्री का जब तलाक हुआ, तब भी आरजे महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ। अब चहल के साथ नजदीकियों की खबरों के बीच उनकी एक रील काफी वायरल हो रही है। महवश के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने युजवेंद्र चहल के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरों को और ज्यादा हवा दे दी है। महवश ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट को चहल ने लाइक भी किया है। वीडियो में महवश कह रही हैं, ‘कोई लड़का आएगा तो वो होगा बस एक…वो ही फ्रेंड होगा, वो ही बेस्ट फ्रेंड होगा, वो ही बॉयफ्रेंड होगा, वो ही हसबैंड होगा, मेरा वाला काफी है…’। इस रील के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘बस एक ही होगा’। महवश के इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। अधिकांश यूजर्स युजवेंद्र का नाम लिखकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई ना’? एक अन्य ने लिखा, ‘युजी भाई के चेहरे पर मुस्कान आ गई होगी’। एक यूजर ने लिखा है, ‘सबकुछ अस्थाई है, लेकिन आपके पोस्ट पर चहल भाई का लाइक परमानेंट है’। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई रॉक्ड, धनश्री शॉक्ड ‘। इस बीच दावे ये भी किए जा रहे हैं कि महवश इन दिनों युजवेंद्र चहल के हालिया आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ में थीं। चहल की टीम, लखनऊ सुपर जायंट्स, का मुकाबला पंजाब किंग्स से एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ और महवश ने कथित तौर पर ताज होटल के पूल साइड से एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की। संयोग से यह मैच भी उसी शहर में हो रहा था। चहल की निजी जिंदगी की बात करें तो धनश्री के साथ उनकी शादी 2020 में हुई थी। इस साल दोनों की राहें जुदा हो गईं और तलाक हो चुका है। युजवेंद्र और महवश के फैंस को इंतजार है कि दोनों अपना रिलेशनशिप कब ऑफिशियल करते हैं?