Home मनोरंजन रैपर हनी सिंह की चाहत, दूसरी शादी पर भी खुलकर बोले, चाहता...

रैपर हनी सिंह की चाहत, दूसरी शादी पर भी खुलकर बोले, चाहता हूं मेरी एक नहीं बल्कि 5 बेटियां हो

22
0
Rapper Honey Singh's desire, even on his second marriage, he openly said

रैपर हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने हाल ही में अपनी ख्वाहिशों के बारे में खुलकर बात की. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी निजी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा की. साथ ही उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी कुछ बातें कही, जो सोशल मीडिया और न्यूज़ में चर्चा का विषय बन गई हैं.
हनी सिंह ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी 1 नहीं, बल्कि 5 बेटियां हों. बेटियों का प्यार बहुत खास होता है, और मैं चाहता हूं कि मेरे पास इतनी सारी बेटियां हों, ताकि मेरा जीवन खुशहाल और रंगीन हो.” रैपर के इस बयान से उनकी न केवल पारिवारिक जीवन के प्रति प्रेम झलकता है, बल्कि उनके दिल में बेटियों के प्रति एक खास जगह भी नजर आती है. उनका यह बयान उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी बहुत सुर्खियां बटोर चुका है.

आपको बता दें कि हनी सिंह की पहली शादी शालिनी तलवार से हुई थी, जो एक बेहद ही बुरे नोट पर आकर खत्म हुई थी. हनी सिंह ने अपनी दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “जब भी मैं दूसरी शादी करूंगा, तो ये फैसला पूरी तरह से मेरी व्यक्तिगत जिंदगी पर निर्भर होगा, मैं अपनी खुशी और परिवार के भले के बारे में सोचकर ही कोई कदम उठाऊंगा.” यह बयान हनी सिंह के निजी जीवन में किसी प्रकार के बदलाव या नई शुरुआत की तरफ इशारा करता है, लेकिन उन्होंने इसे लेकर ज्यादा खुल कर बात नहीं की.

रैपर ने आगे कहा, “मेरे लिए शादी एक अहम कदम है, और जब मैं इसके बारे में सोचूंगा, तो हर पहलू को ध्यान में रखते हुए ही फैसला करूंगा.” उनके इस बयान से यह साफ है कि हनी सिंह शादी के मामले में बहुत सावधानी बरतते हैं और वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. हाल ही में हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज़ हुई है, ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव, अपने संघर्ष और अपनी सफलता के बारे में खुलकर बात की है. फिल्म में कई ऐसे इमोशनल सीन हैं जहां हनी सिंह अपनी भावनाओं को बड़े ही खुलकर बयान करते हैं. उन्होंने बताया कि इन सीन को फिल्माना उनके लिए कितना मुश्किल था. उन्होंने ये भी बताया कि डॉक्यूमेंट्री बनाने के दौरान उन्हें अपनी जिंदगी के कई ऐसे पहलुओं पर दोबारा से गौर करने का मौका मिला, जिनके बारे में उन्होंने शायद ही कभी सोचा हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!