Home मनोरंजन रणदीप हुड्डा ने ‘हाईवे’ के 11 साल पूरे होने पर यादें ताज़ा...

रणदीप हुड्डा ने ‘हाईवे’ के 11 साल पूरे होने पर यादें ताज़ा की

32
0
Randeep Hooda refreshes memories on completion of 11 years of 'Highway'

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘हाईवे’ के 11 साल पूरे होने पर इस फिल्म से जुड़ी यादें ताज़ा की। इम्तियाज़ अली की फिल्म हाईवे को रिलीज़ हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर रणदीप हुड्डा ने फिल्म से जुड़ी अपनी यादें और अनुभव साझा किए। वर्ष 2014 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में थीं। हाईवे को दोनों कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और भावनात्मक कहानी के लिए आज भी याद किया जाता है।

इस मौके पर रणदीप हुड्डा ने फिल्म के गहरे प्रभाव पर बात करते हुए कहा, “हाईवे एक क्लासिक फिल्म है क्योंकि यह सिर्फ एक सफर नहीं, बल्कि प्रेम की यात्रा भी है। एक ऐसा शुद्ध प्रेम, जो हमारे समाज में वर्ग विभाजन के कारण अस्वीकार्य है। वीरा अपने मासूमियत में इस प्रेम को अपनाती है, जबकि महाबीर हकीकत को जानते हुए इससे बचने की कोशिश करता है। लेकिन अंत में वह भी हार मान लेता है और इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाता है।”

GNSU Admission Open 2025

रणदीप ने कहा, “हाईवे वो फिल्म थी, जहां मैंने पहली बार ‘किरदार को जीना’ सच में महसूस किया। मैं इम्तियाज़ का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अनुभव करने का मौका दिया। महाबीर का किरदार उस वक्त मेरी असल जिंदगी में भी उतर आया था, और शायद आज भी वह मेरे भीतर कहीं न कहीं मौजूद है। उस समय मैं बहुत गहरे और कड़वे भावनात्मक दौर से गुज़र रहा था। कई बार, कैमरे के सामने से ज़्यादा, मैं कैमरे के पीछे इस किरदार को जी रहा था। सालों बाद अब मैं यह सीख रहा हूं कि अभिनय को सिर्फ कैमरे तक ही सीमित रखना चाहिए और इसे असल जिंदगी पर हावी नहीं होने देना चाहिए।”

GNSU Admission Open 2025