Home मनोरंजन राजश्री प्रोडक्शन की ओटीटी पर एंट्री, ‘बड़ा नाम करेंगे’ का ट्रेलर रिलीज

राजश्री प्रोडक्शन की ओटीटी पर एंट्री, ‘बड़ा नाम करेंगे’ का ट्रेलर रिलीज

5
0
Rajshri Productions' entry on OTT

राजश्री प्रोडक्शंस और सूरज बड़जात्या ने हमेशा अपनी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में पारिवारिक मूल्यों और सकारात्मक विचारों को प्राथमिकता दी है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजश्री प्रोडक्शंस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ कदम रखा है। यह सीरीज 7 फरवरी को सोनी लिव पर प्रीमियर होगी। फरवरी का महीना, खासकर वैलेंटाइन वीक, इस रोमांटिक और पारिवारिक कहानी के लिए एकदम सही समय है। बड़ा नाम करेंगे’ के ट्रेलर में कहानी की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान होती है। सीरीज के मुख्य किरदार ऋषभ और सुरभि, एक अनजान जगह पर लॉकडाउन के कारण साथ फंस जाते हैं। इस दौरान दोनों के बीच एक खास रिश्ता बनता है। बाद में, हालात कुछ इस तरह बनते हैं कि परिवार दोनों की शादी तय कर देता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब परिवार शादी से इनकार कर देता है। हालांकि तब तक ऋषभ और सुरभि एक-दूसरे के प्यार में पड़ चुके होते हैं। आगे की कहानी इसी पर केंद्रित है कि कैसे दोनों परिवार को मनाते हैं और अपने रिश्ते को कायम रखते हैं। राजश्री प्रोडक्शंस की यह वेब सीरीज अपनी कहानी में पारिवारिक मूल्यों और मॉर्डन रोमांस का खूबसूरत मिश्रण लेकर आती है। यह दो पीढ़ियों के बीच के अंतर और उनके विचारों को पाटने की कोशिश करती है। दर्शकों को रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का संतुलन देखने को मिलेगा, जो राजश्री की खासियत है। इस सीरीज को पलाश वासवानी ने निर्देशित किया है। इसमें कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी और प्रियंवदा कांत जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सूरज आर. बड़जात्या का कहना है, “पलाश वासवानी ने इस कहानी को जीवंत बना दिया है। हमारी सीरीज पारिवारिक मूल्यों और मॉर्डन रिश्तों के बीच खूबसूरत तालमेल बिठाती है। यह दर्शकों को अलग-अलग पीढ़ियों के रिश्ते समझने का मौका देती है।” वहीं डायरेक्टर पलाश वासवानी कहते हैं, “आजकल स्क्रीन पर मासूम और प्यारा रोमांस देखने को नहीं मिलता। हम उसी रोमांस को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक ऐसी सीरीज है जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!