Home मनोरंजन आमिर खान के करियर को सेलिब्रेट करने के लिये पीवीआर आईनॉक्स ने...

आमिर खान के करियर को सेलिब्रेट करने के लिये पीवीआर आईनॉक्स ने स्पेशल फिल्म फेस्टिवल लांच किया

18
0
PVR INOX launches special film festival to celebrate Aamir Khan's career

भारत की प्रीमियम सिनेमा एग्जीबिशन कंपनी पीवीआर आईनॉक्स ने आमिर खान के 60वें जन्मदिन के खास मौके पर आमिर खान: सिनेमा का जादूगर नाम से एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है। आमिर खान अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि समाज को भी गहराई से प्रभावित किया। इसी योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए ये खास फेस्टिवल रखा गया है, जिसमें उनके बेहतरीन सिनेमाई सफर को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका मिलेगा। आमिर खान ने कयामत से कयामत तक से रोमांस का नया दौर लाने से लेकर लगान, तारे ज़मीन पर, 3 इडियट्स और दंगल जैसी फिल्मों से सिनेमा की सोच बदलने तक अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ी है। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा, आमिर खान सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े ट्रेंडसेटर में से एक हैं। उन्होंने हमेशा हटके और दमदार कहानियां चुनी हैं, जो सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देतीं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती हैं। 3 इडियट्स जैसी फिल्म ने हमें सिखाया कि सक्सेस के पीछे भागने से ज्यादा जरूरी है एक्सीलेंस हासिल करना। आमिर खान: सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल पूरे देश में पीवीएआर आईनॉक्स के थिएटर्स में होगा, जहां फैन्स को आमिर खान की जबरदस्त फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

GNSU Admission Open 2025