साल 2022 में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने रेस्लर संग्राम सिंह से आगरा में शादी की थी। शादी से पहले दोनों 12 साल तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि उनकी शादी एक कठिन दौर से गुजर रही है और रिश्तों में खटपट चल रही है। पायल रोहतगी को बिग बॉस 2008 में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में ऑल्ट बालाजी के शो ‘लॉक अप’ में भी हिस्सा लिया और रनर अप रहीं। इसके अलावा पायल ’36 चाइना टाउन’, ‘हे बेबी’, ‘फिर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं संग्राम सिंह बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा थे। इसके अलावा वे कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। संग्राम ‘सरर्वाइवर इंडिया’, ‘सच का सामना’, ‘100% दे दना दन’ और ‘राज पिछले जन्म का’ जैसे रियलिटी शोज में दिखे। संग्राम और पायल की पहली मुलाकात रियलिटी शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ में ही हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। हालांकि, इस वक्त दोनों के रिश्ते में थोड़ी अनबन चल रही है। दरअसल, पायल यूट्यूब पर ऐसे वीडियो अपलोड कर रही हैं, जिनमें दोनों को लड़ते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में पायल संग्राम की फैमिली वालों पर भी कुछ कड़वे बोल कह रही हैं। पायल और संग्राम के घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से धूल-मिट्टी अंदर आ रही है। संग्राम जिम से लौटते हैं तो पायल उन्हें पर्दा लगाने के लिए कहती हैं, जिसके बाद दोनों में लड़ाई होने लग जाती है। संग्राम कहते हैं कि दरवाजा बंद कर लो, जिसपर पायल कहती हैं कि मैं कहां जाऊं, जेल में थोड़ी न हूं। पायल कहती हैं कि मेरे से गलत भाषा में बात मत करो। एक जगह पर वो यह भी कहती हैं जैसे संग्राम उन पर बच्चे पैदा करने का दबाव बना रहे हों। पायल वीडियो में कहती हैं- मेरे से बदतमीजी से बात मत करे। तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसी बात की जाती है। गांव में सब घूंघट वाली औरतें हैं, उनका काम क्या है घूंघट करना, बच्चा पैदा करना और खाना बनाना। वैसी ही औरत उठा लाते… मुझे टोंट मत मारना कि तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल, दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।