Home मनोरंजन ‘पठान 2’ और ‘लकड़बग्घा 3’ की शूटिंग एक ही जगह, SRK के...

‘पठान 2’ और ‘लकड़बग्घा 3’ की शूटिंग एक ही जगह, SRK के स्पाई यूनिवर्स में जुड़ता एक और चैप्टर

42
0
'Pathan 2' and 'Hyakadbagha 3' shot at the same location

हाल ही में शाहरुख खान की मेट गाला 2025 में मौजूदगी उनके फैंस के दिलों को छू गई, तो वही कुछ लोगों ने उनके लुक की आलोचना भी की, लेकिन बादशाह तो बादशाह होता है, जहां भी जाता है सभी के दिलों को जीत लेता है। ऐसा ही मैजिक हर बार किंग खान के साथ भी होता है। इसी बीच एसआरके की फिल्म ‘पठान 2’ और ‘लकड़बग्घा 3’ की शूटिंग को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ‘पठान 2’ और ‘लकड़बग्घा 3’ की शूटिंग एक ही जगह पर हो सकती है। जानिए कहां. पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान 2’ की शूटिंग अगले साल चिली में होने की योजना है। साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी, जिसके बाद इसके सीक्वल की घोषणा हुई। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के स्पाई यूनिवर्स की हिस्सा है। वहीं, फिल्म निर्माता-अभिनेता अंशुमान झा ने हाल ही में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट और संस्कृति मंत्री कैरोलिना अरेडोन्डो से मुलाकात की।

इस दौरान चिली में फिल्मों की शूटिंग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। झा ने बताया कि और उनकी फिल्म की शूटिंग चिली में हो सकती है। उनका कहना है कि इससे चिली की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाने में मदद मिलेगी। ‘पठान 2’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी और यह टाइगर बनाम पठान से पहले आएगी। शाहरुख खान और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पठान को एक अलग फ्रैंचाइजी बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा, अनिल कपूर ने वाईआरएफ के साथ कई फिल्मों का करार किया है और वे स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी शुरुआत वॉर 2 से होगी, फिर अल्फा और आखिर में पठान 2 आएगी। पठान 2 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में होंगे और यह फिल्म टाइगर बनाम पठान की कहानी की नींव रखेगी।

GNSU Admission Open 2025



GNSU Admission Open 2025