Home मनोरंजन OTTPlay Awards 2025: ओटीटीप्ले अवॉर्ड्स में सितारों का जलवा, मनोज बाजपेयी और...

OTTPlay Awards 2025: ओटीटीप्ले अवॉर्ड्स में सितारों का जलवा, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ने जीते दिल

29
0
OTTPlay Awards 2025: Stars shine at OTTPlay Awards

फिल्म, टीवी सीरियल के अलावा मनोरंजन का बड़ा जरिया ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बन चुका है। ओटीटी पर बेहतरीन फिल्में, वेब सीरीज दर्शकों को देखने को मिलती हैं। इनमें नामी कलाकार भी अभिनय करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में इन कलाकारों को ओटीटीप्ले अवॉर्ड्स में अपनी वेब सीरीज, फिल्मों के लिए अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड मिले। जानिए, किस एक्टर ने कौन सा अवॉर्ड झटका। 22 मार्च 2025 को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में ओटीटीप्ले अवॉर्ड हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, काजोल, ज्योतिका, राजकुमार राव, निमिशा सजयन, पार्वती थिरुवोथु, श्रीमुरली, हिना खान, कनी कुसरुति, अविनाश तिवारी और अदिति राव हैदरी के अलावा कई कलाकार शामिल हुए। अवॉर्ड फंक्शन को अपारशक्ति खुराना और कुबरा सैत ने होस्ट किया।  ओटीटीप्ले अवॉर्ड्स 2025 में पंचायत, गर्ल्स विल बी गर्ल्स, फ्रीडम एट मिडनाइट, पाताल लोक, पोचर, आईसी 814: द कंधार हाईजैक और ब्लैक वारंट जैसी सीरीज को सराहा गया। इसके अलावा मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘डिस्पैच’ और अनुपम खेर को फिल्म ‘विजय 69’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। काजोल को भी फिल्म ‘दो पत्ती’ और पार्वती थिरुवोथु को ‘मनोरथंगल’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।  वेब सीरीज कैटेगिरी में ज्योतिका को बेस्ट को-एक्टर का अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड ज्योतिका को वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ के लिए मिला है। वहीं निमिषा सजयान को वेब सीरीज ‘पोचर’ के लिए क्रिटिक्स ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया। जयदीप अहलावत को ‘पाताल लोक  सीजन 2 के लिए अवॉर्ड मिला। वहीं राघव जुयाल ने भी अपने नाम अवॉर्ड किया। अदिति राव हैदरी को ‘हीरामंडी’ में बेहतरीन अभिनय करने के लिए सम्मानित किया गया। 



GNSU Admission Open 2025