Home मनोरंजन राम चरण की फिल्म ‘आरसी 16’ में नज़र आएंगे ‘मुन्ना भैया’, कैरेक्टर...

राम चरण की फिल्म ‘आरसी 16’ में नज़र आएंगे ‘मुन्ना भैया’, कैरेक्टर को लेकर फैंस में हलचल

92
0
Munna Bhaiya' will be seen in Ram Charan's film 'RC 16

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण अपनी आगामी फिल्म ‘आरसी 16’ (अस्थायी नाम) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के शामिल होने की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रही हैं। अब इस फिल्म में एक और बड़े सितारे की एंट्री हुई है, और वह हैं दिव्येंदु शर्मा, जो वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया के किरदार से बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। हाल ही में निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। वृद्धि सिनेमाज के आधिकारिक एक्स पेज पर दिव्येंदु के फिल्म में काम करने की पुष्टि की गई है। साथ ही, निर्माताओं ने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म में उनके लिए खास तरह का किरदार तैयार किया गया है। इस एक्स पोस्ट में दिव्येंदु खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेता के फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है, “हमारे पसंदीदा ‘मुन्ना भैया’, उनके लिए खास तौर पर तैयार की गई शानदार भूमिका में बड़े पर्दे पर छाएंगे।” इस पोस्ट पर लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए और उन्होंने दिव्येंदु को राम चरण के साथ पर्दे पर देखने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की।फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने भी फिल्म में उनकी एंट्री पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, हमारे और आपके भैया मुन्ना भैया फिल्म में आपका स्वागत है आइए धमाल मचाते हैं। आरसी 16′ की बात करेंं तो इसे एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म माना जा रहा है। हाल ही में मैसूर जाते हुए राम चरण की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कथित तौर पर ‘आरसी 16’ की शूटिंग 22 नवंबर को मैसूर में शुरू हुई थी। फिल्म में एआर रहमान का संगीत लोगों को सुनने को मिलेगा। बुची बाबू सना ‘रंगस्थलम’ और ‘उप्पेना’ जैसी शानदार फिल्में लिख चुके हैं। यही वजह है कि फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!