Home मनोरंजन मुकुल देव की आखिरी पोस्ट वायरल: फ्लाइट से लिखा – ‘उस पार...

मुकुल देव की आखिरी पोस्ट वायरल: फ्लाइट से लिखा – ‘उस पार मिलूंगा’

64
0
Mukul Dev's last post goes viral

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि उनकी मौत की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुकुल देव ने अपनी जिंदगी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ हफ्ते पहले किया था, जिसमें वो आसमान में उड़ान भरते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसे लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने वीडियो के केप्शन में लिखा, ‘अगर तुम भी गहरे अंधकार में फंसे हो तो मैं तुम्हें चांद के उस पार मिलूंगा।’ यह लाइन पिंक फ्लॉयड के प्रसिद्ध गीत ब्रेन डैमेज से ली गई है, जिसमें जीवन की अनिश्चितता और मनोवैज्ञानिक अशांति को दर्शाया गया है। मुकुल की यह पोस्ट अब उनके मन की भावना को जाहिर कर रही है। मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी। उनके करियर की शुरुआत एक पायलट के तौर पर होनी थी, लेकिन किस्मत उन्हें कैमरे के सामने ले आई।

साल 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की पहली फिल्म भी थी। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन मुकुल के अभिनय को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘ओमेर्टा’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। मुकुल देव ने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि पंजाबी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने स्क्रिप्ट लेखन में भी हाथ आजमाया और ओमेर्टा में राइटर के तौर पर भी नाम कमाया। टीवी की दुनिया में भी मुकुल ने ‘घरवाली ऊपरवाली’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुटुंब’, ‘कसक’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल्स में अहम भूमिकाएं निभाईं। मुकुल देव एक बेहद निजी जिंदगी जीते थे। उनकी पत्नी का नाम शिल्पा देव है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम सिया है। उनके भाई राहुल देव भी एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उनके पिता हरी देव कौशल दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर रहे थे, जिनका निधन 2019 में हुआ था।


GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025