Home मनोरंजन Mohanlal-Mammootty विवाद: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, यूजर बोले – ‘गंगा...

Mohanlal-Mammootty विवाद: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, यूजर बोले – ‘गंगा भी हमारी, यमुना भी हमारी

26
0
Mohanlal-Mammootty controversy: Flood of reactions on social media

‘एल 2 एम्पुरान’ फिल्म से चर्चा में चल रहे अभिनेता मोहनलाल हाल ही में सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने दोस्त ममूटी के प्रार्थना की और विवादों में घिर गए। इस मामले पर नेटिजंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आज जानेंगे मोहनलाल और ममूटी विवाद पर नेटिजंस का रही प्रतिक्रियाओं के बारे में। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने जब अपने दोस्त ममूटी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबरीमाला में प्रार्थना की, तो वह विवादों में घिर गए। अब इस पर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जावेद अख्तर ने कुछ दिनों पहले इनकी अच्छी दोस्ती पर ट्वीट किया था। इसी ट्वीट में एक यूजर ने कहा कि इन दोनों की दोस्ती मानवता और मित्रता की मिशाल है। साथ ही कहा कि धर्म के नाम पर नफरत के समय इनकी दोस्ती शक्ति की तरह है। वहीं, दूसरे यूजर ने ट्वीट किया कि गंगा भी हमारी और यमुना भी हमारी। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने मजाक में ट्वीट किया कि जितनी उन दोनों की दोस्ती मजबूत है, उतनी ही उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है। कुछ यूजर्स ने मोहनलाल-ममूटी की चल रही चर्चा के बारे में जानने की इच्छा जताई। इन सभी के अलावा कई यूजर्स ने ट्वीट में दोनों की दोस्ती को खास बताया। लेखक जावेद अख्तर ने मोहनलाल और ममूटी की दोस्ती पर ट्वीट कर कहा था कि अगर दोस्ती हो तो इन दोनों की तरह हो। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मित्रता कुछ छोटे, संकीर्ण विचार वाले, तुच्छ और नकारात्मक लोगों की समझ से बाहर है, लेकिन इससे कौन परवाह करता है। मोहनलाल और ममूटी दोनों अभिनेता हैं, जो बहुत समय सेदोस्त हैं। दोनों ने करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया है। हाल ही में जब 73 वर्षीय ममूटी बीमार पड़े, तो मोहनलाल ने केरल के प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर का दौरा किया। हालांकि, उनकी यात्रा की रसीद सोशल मीडिया पर लीक हो गई और इससे आस्था को लेकर विवाद शुरू हो गया। ममूटी के जन्म के नाम मुहम्मद कुट्टी पर लीक हुई रसीद ने लोगों के एक वर्ग को यह सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया कि क्या किसी गैर हिंदू धर्म के व्यक्ति के लिए मंदिर में प्रार्थना करना सही है।

GNSU Admission Open 2025