Home मनोरंजन मंदिरा बेदी ने तोड़ी चुप्पी: पति की डेथ एनिवर्सरी क्यों नहीं मनातीं?

मंदिरा बेदी ने तोड़ी चुप्पी: पति की डेथ एनिवर्सरी क्यों नहीं मनातीं?

51
0
Mandira Bedi breaks her silence

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने साल 2021 में अपने पति राज कौशल को हार्ट अटैक के चलते खो दिया। एक्ट्रेस आज भी इस गम से उभर नहीं पाई हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि आखिर क्यों वो अपने पति की डेथ एनिवर्सिरी को नहीं मनाती हैं। यूट्यूब चैनल ‘द फुल सर्कल’ के साथ बातचीत में मंदिरा ने बताया कि पति के जाने के बाद पहले साल का हर त्योहार उनके बिना कितना अधूरा सा था। मंदिरा ने कहा, ‘जन्मदिन से लेकर दिवाली तक, राज के बिना मनाना एक बड़ी चुनौती है। वह यादें जब मैं अकेले कमरे में बैठकर घंटों रोती थीं, अब भी मुझे झकझोर देती हैं। मंदिरा ने इंटरव्यू में बताया कि पति की पहली पुण्यतिथि पर उन्होंने सारी रस्में निभाईं। हालांकि उसके बाद वो कभी पुण्यतिथि पर कुछ नहीं करतीं। इसके बजाय वो राज के जन्मदिन को खास तरीके से मनाती हैं।

मंदिरा ने कहा, ‘उस मनहूस दिन को क्यों याद करना और मनाना जिससे इतनी कड़वी याद जुड़ी हो। हम क्यों उस दिन को याद करें जो हमें सिर्फ दर्द देता है?’ बातचीत में मंदिरा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे वीर को हमेशा अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करने की आजादी दी। उन्होंने कभी भी उसे रोने से नहीं रोका। वहीं बेटी तारा के बारे में उन्होंने बताया, ‘वह उस वक्त केवल 8-9 महीने की थी, इसलिए राज को वह ज्यादा नहीं जान पाई’। मंदिरा बेदी ने साल 1999 में निर्देशक राज कौशल से शादी की थी। शादी के करीब 12 साल बाद, 2011 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद, 2020 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम तारा रखा।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025