अभिनेता अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुकी हैं। जिंदगी के प्रति उनका नजरिया काफी सकारात्मक है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर इसकी झलक मिलती है। मलाइका ने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया है। उन्होंने यह टैटू अपनी बाजू पर बनवाया है, जिसे हालिया तस्वीरों के जरिए वे फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं। मलाइका अरोड़ा ने आज गुरुवार 03 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी कई सारी फोटोज शेयर की हैं। दरअसल, मलाइका के ये लुक 26 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले लैक्मे फैशन वीक के दौरान के हैं। इन्हीं तस्वीरों में अभिनेत्री ने अपना टैटू भी फ्लॉन्ट किया है। मलाइका ने अपने हाथ पर लिखवाया है, ‘सब्र शुक्र’। मलाइका के नए टैटू का मतलब उनकी जिंदगी से जुड़ा है। सब्र और शुक्र. सब्र मतलब पेशेंस और शुक्र यानी शुकराना। हाल ही में फैशन इवेंट के दौरान भी उनके इस टैटू पर लोगों की नजरें ठहर गईं। मलाइका ने इस दौरान टैटू के बारे में बात करते हुए इसका मतलब भी बताया। अभिनेत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी में टैटू एक पॉइंट पर आए हैं। वे ऐसे ही टैटू नहीं बनवाती हैं। इसके मायने काफी पर्सनल हैं। मलाइका का कहना है कि बीता वर्ष यानी 2024 उनके लिए काफी मुश्किल रहा। टैटू को लेकर ईटाइम्स से बातचीत में मलाइका ने कहा, ‘यह शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में आज कहां हूं’? बीते वर्ष मलाइका ने अपने पिता को खो दिया। वहीं, निजी जिंदगी में अर्जुन कपूर के साथ उनका ब्रेकअप हो चुका है। आज साझा किए गए पोस्ट में मलाइका ने कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं। वे जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर सुजैन खान ने कमेंट किया है, ‘खूबसूरत, पावरहाउस’। वहीं, फैंस और नेटिजन्स भी उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।