बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हाल ही में अपने पति डॉ. श्रीराम माधव नेने के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने परिवार, समाज और बदलते दौर पर अपने विचार साझा किए।
पॉडकास्ट के दौरान डॉ. नेने ने अपने दोनों बेटों, अरिन और रयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता की तुलना में कहीं अधिक सुविधाएं मिली हैं। इस पर उनके बेटे रयान ने कहा कि कुछ कमजोरियां भी हैं। इसपर डॉ. नेने ने जवाब दिया कि आपको यह स्वीकार करने से कभी नहीं डरना चाहिए कि आप कौन हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये सुविधाएं हर किसी के लिए होती हैं और हमें इन्हें मानवता को लौटाना चाहिए।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी समाज के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया अब काफी बदल चुकी है। इस पर डॉ. नेने ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए बताया कि 1970 के दशक में उनके माता-पिता अमेरिका चले गए थे, लेकिन उन्हें भारत की बहुत याद आती थी। उन्होंने कहा कि उस समय वे अधिकतर सामान बाहर से मंगाते थे, लेकिन अब भारत आत्मनिर्भर हो चुका है और खुद निर्माण करता है।
डॉ. नेने ने बताया कि वे पहले भारत से ब्रिटेन गए और फिर अमेरिका पहुंचकर वहां के नागरिक बने। पॉडकास्ट में दोनों ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।
गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित को ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में ‘दिल तो पागल है’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘देवदास’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार माधुरी ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं।
माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने एक प्रसिद्ध कार्डियोथोरैकिक सर्जन हैं और उनके दो बेटे हैं, अरिन और रयान।