बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म रेट्रो के ‘कनीमा’ गाना के लिरिकल वीडियो ने 40 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिये हैं। पूजा हेगड़े अपनी आगामी फिल्म रेट्रो की रिलीज़ की तैयारी कर रही हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके गाने कनीमा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, खासकर यूट्यूब पर। इस गाने में जबरदस्त बीट्स, धमाकेदार म्यूजिक और पूजा हेगड़े का हुकस्टेप है, जिसने गाने की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है। अब तक, हालिया रिलीज़ हुए लिरिकल वीडियोज़ में कनीमा का वीडियो यूट्यूब पर 40 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस बेहतरीन सफलता के अलावा, सोशल मीडिया पर पूजा के फैंस उनका हुकस्टेप दोहराते नजर आ रहे हैं और गाने की कैची बीट्स का मजा ले रहे हैं।ठीक वैसे ही जैसे पूजा ने शूटिंग के दौरान किया था। ऑडियंस ने गाने के हुकस्टेप को रिक्रिएट करना शुरू कर दिया है और ये एक ट्रेंड बन गया है। यूट्यूब पर वीडियो आए एक महीने हो चुके हैं, लेकिन तब से लेकर अब तक यह गाना सोशल मीडिया पर रेट्रो वेडिंग वाइब और पूजा के ऑथेंटिक डांस मूव्स के चलते वायरल होता जा रहा है। दर्शकों ने यहां तक कहा कि पूजा हेगड़े ने अपने को-स्टार सूर्या को अपने डांस से ओवरशैडो कर दिया। अब जब कनीमा का लिरिकल वीडियो 40 मिलियन व्यूज़ पार कर चुका है, तो पूजा हेगड़े ने इस उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और केवल छह दिनों में ही यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ पा चुका है। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में पूजा हेगड़े प्यार और मासूमियत का स्पर्श लेकर आई हैं, जिसमें सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं कार्तिक सुब्बाराज और रेट्रो एक मई को रिलीज होने वाली है। रेट्रो के अलावा, पूजा हेगड़े जल्द ही एक बॉलीवुड रोम-कॉम फिल्म हाय जवानी तो इश्क होना है में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूजा ने शुरू कर दी है और इसमें उनके अपोज़िट वरुण धवन होगे। फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।