Home मनोरंजन कियारा का करियर और यश की सफलता का कनेक्शन, ‘वॉर 2’ के...

कियारा का करियर और यश की सफलता का कनेक्शन, ‘वॉर 2’ के बाद होगा ‘टॉक्सिक’ का प्रीमियर

41
0
Kiara's career and connection with Yash's success

फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म ‘गेम चेंजर’ का जो हाल बॉक्स ऑफिस पर हुआ है, उसने उत्तर से लेकर दक्षिण तक इस हीरोइन की बॉक्स ऑफिस वैल्यू पर सवाल खड़े कर दिए। उनकी ये लगातार तीसरी फिल्म ऐसी है जो इसके मेकर्स की कारोबारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। अब ले देकर फिल्म अभिनेता यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ पर ही उनका करियर टिका है। उनकी एक और फिल्म ‘वॉर 2’ भी निर्माणाधीन है लेकिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी में वह वहां कितना चमक पाएंगी, सोचा जा सकता है। फिल्म ‘टॉक्सिक’ की हाल ही में मुंबई में कई दिनों तक शूटिंग चली। साउथ सिनेमा की नजदीक से खबर रखने वालों की मानें तो यश ने ये पूरी की पूरी शूटिंग इसके रशेज देखने के बाद खारिज कर दी है। फिल्म की अप्रैल में होने वाली रिलीज भी इसी चक्कर में आगे खिसकी है। पहले ये फिल्म इसी साल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब इसके क्रिसमस की छुट्टियों में रिलीज होने के आसार हैं। फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म ‘गेम चेंजर’ फ्लॉप होने को भी इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है। कियारी की इसके पहले कार्तिक आर्यन के साथ आई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ फ्लॉप रही थी। विक्की कौशल के साथ वाली उनकी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को वितरक तक नहीं मिले और इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा था। फिल्म ‘टॉक्सिक’ बना रहे मेकर्स के करीबी बताते हैं कि यश भी अपने साथ ऐसा कोई चेहरा फ्रेम में नहीं चाहते जो उनकी ब्रांड वैल्यू पर असर डाले। इसीलिए, वह फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ फिल्म की पूरी शूटिंग की फिर से समीक्षा भी कर रहे हैं। करीब 23 साल तक अभिनय और फिर 16 साल से निर्देशन में सक्रिय गीता मोहनदास उर्फ गीतू मोहनदास के साथ बैठकर कन्नड़ अभिनेता यश ने फिल्म ‘टॉक्सिक’ की अब तक की पूरी शूटिंग का रिव्यू किया है। जानकारी के मुताबिक यश ने फिल्म ‘केजीएफ 2’ के बाद बन रही अपनी इस फिल्म के लिए मुंबई में महीने भर तक चली शूटिंग का फुटेज देखने के बाद इस पूरी शूटिंग को खारिज कर दिया है। फिल्म से जुड़ी पीआर एजेंसी हालांकि ऐसे किसी फैसले से साफ इन्कार कर रही है और फिल्म के इस शेड्यूल की नए सिरे से शूट करने की भी किसी तैयारी का जानकारी होने से उसने इन्कार किया है। लेकिन, बेंगलुरू से लेकर हैदराबाद तक ये खबर वायरल हो चुकी है कि यश ने फिल्म की बहुत सारी शूटिंग खारिज कर दी है। इस बीच फिल्म में नयनतारा के आ जुड़ने से संकेत ये भी मिल रहे हैं कि अब वह फिल्म की लीड अदाकारा होंगी। ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद अभिनेता यश ने तमाम फिल्मों के प्रस्ताव ठुकराए। उनके पास हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम से दर्जनों प्रस्ताव पहुंचे। पर, उन्होंने गीतू मोहनदास को फिल्म ‘टॉक्सिक’ के निर्देशन का मौका दिया।  गीतू मोहनदास ने बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया और साल 2009 तक वह करीब तीन दर्जन फिल्मों में अभिनय कर चुकी थीं। निर्देशन में उनके नाम का डंका हिंदी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ से मचा। दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के साथ ये फिल्म ऑस्कर तक का चक्कर लगा आई है। पर बताते हैं कि यश को उनका मुंबई शेड्यूल में फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए किया गया काम बिल्कुल पसंद नहीं आया। ये पूरी की पूरी शूटिंग स्क्रैप करने का निर्देश यश ने गीतू को और फिल्म के निर्माताओं को सुना दिया है। और, इसी चक्कर में अब ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज नहीं होगी। अभी तक की सूचना के मुताबिक ये फिल्म क्रिसमस के आसपास रिलीज हो सकती है। आशंका ये भी है कि अगर फिल्म यश की पसंद के मुताबिक नहीं बनी तो इसकी रिलीज अगले साल तक टल जाए।








GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!