Home मनोरंजन करण जौहर के बर्थडे पर करीना कपूर का प्यार भरा संदेश –...

करण जौहर के बर्थडे पर करीना कपूर का प्यार भरा संदेश – ‘तुम जैसा कोई नहीं’

57
0
Kareena Kapoor's loving message on Karan Johar's birthday

एंटरटेनमेंट: करण जौहर ने बॉलीवुड में कई यंग एक्टर्स को लॉन्च किया है। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तक कई रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्में करण ने निर्देशित की हैं। कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण भी किया है। जानिए, इस फिल्ममेकर को आज करीना कपूर के अलावा किस-किस सेलिब्रिटी ने बर्थ डे विश किया। करीना कपूर ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्म में करण जौहर के साथ काम किया। दोनों सालों से गहरे दोस्त भी हैं। करीना ने करण जौहर के जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की है। जिसमें लिखा है, ‘तुम जैसा कोई नहीं है, करण। मेरे शानदार दोस्त और भाई, जन्मदिन की शुभकामनाएं।’  

GNSU Admission Open 2025