मास एंटरटेनर फिल्मों के बादशाह और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले जूनियर एनटीआर की गिनती अब साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होती है। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में फैंस उपस्थित हो जाते हैं, जिन्हें संभालना तक मुश्किल हो जाता है। तेलुगु सिनेमा से अपनी शुरूआत करने वाले जूनियर एनटीआर अब एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। वो जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं जूनियर एनटीआर और उनके सफर के बारे में। जूनियर एनटीआर एक हाई प्रोफाइल फैमिली से आते हैं। उनका जन्म 20 मई 1983 को एक्टर और राजनेता नंदमुरी हरिकृष्ण के घर नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर के रूप में हुआ। उनके दादा दिग्गज तेलुगु अभिनेता, निर्देशक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव थे। जूनियर एनटीआर को प्यार से तारक भी बुलाते हैं। वो अपने दादा और पिता की लीगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं। जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरूआत एक चाइल आर्टिस्ट के तौर पर की थी। साल 1991 में महज 8 साल की उम्र में वो फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्चामित्र’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार नजर आए। अपने दादा एन. टी. रामा राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने राजा भरत का रोल निभाया था। इसके बाद साल 1997 में वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘रामायण’ में 14 साल की उम्र में भगवान राम के किरदार में नजर आए। जूनियर एनटीआर ने साल 2001 में आई फिल्म ‘निन्नु चूडालानी’ से बतौर लीड एक्टर शुरूआत की।
हालांकि, यह फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई। जूनियर एनटीआर को अपनी पहली सफलता एसएस राजामौली की पहली निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से मिली। साल 2002 में आई फिल्म ‘आदि’ और 2003 में ‘सिम्हाद्री’ और ‘राखी’ की सफलता ने जूनियर एनटीआर को तेलुगु के टॉप एक्टर्स में लाकर खड़ा दिया और उन्हें मास हीरो की पहचान दिलाई। 2004 तक जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई कि इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंधरावाला’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर तकरीबन 10 लाख फैंस की भीड़ जमा हुई थी। इसके बाद जूनियर एनटीआर ने ‘जुड़वा नंबर वन’, ‘बादशाह’, ‘टेंपर’, ‘फैमिली- एक डील’, ‘जनता गैराज’ और ‘अरविंद समेथा’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। जूनियर एनटीआर की एसएस राजामौली के साथ जोड़ी काफी हिट रही है। अब तक अपने करियर में जूनियर एनटीआर ने राजामौली के साथ ‘स्टूडेंट नंबर 1’, ‘सिम्हाद्री’, ‘लोक-परलोक’ और ‘आरआरआर’ समेत 4 फिल्मों में काम किया है। चारों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में कई तरह के लुक्स का इस्तेमाल किया है। कभी वो काफी मोटे नजर आए हैं, तो किसी फिल्म में उनके सिक्स पैक एब्स देखने को मिले हैं। 2006 में आई फिल्म ‘राखी’ में उन्होंने 100 किलो तक अपना वजन कर लिया था। ‘लोक परलोक’ के लिए उन्होंने फिर लुक बदला और 20 किलो वजन घटाया। ‘बादशाह’ में पहली बार जूनियर एनटीआर स्ट्रेट हेयर्स लुक में नजर आए। तो वहीं ‘अरविंद समेथा’ में उन्होंने पहली बार अपने 6 पैक एब्स दिखाए। इसके बाद राजामौली की आरआरआर में भी जूनियर एनटीआर 6 पैक एब्स दिखाते हुए काफी फिट नजर आए थे। जूनियर एनटीआर जल्द ही यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे।
फिल्म में उनके विलेन की भूमिका में दिखाई देने की चर्चाएं हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जूनियर एनटीआर की शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी। क्योंकि ये एक भव्य शादी थी। जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से शादी की थी। कपल की शादी को 14 साल हो गए हैं और कपल के दो बच्चे अभय और भार्गवा हैं। ये शादी काफी चर्चा में थी। ये उस साल की सबसे बड़ी ग्रैंड वेडिंग थी। इसमें करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यहां तक कि सिर्फ मंडप को सजाने में 18 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसके साथ ही बताया जाता है कि दुल्हन लक्ष्मी प्रणती ने फेरे लेते हुए जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। उसे शादी के बाद दान भी कर दिया गया था। वहीं इस वेडिंग फंक्शन में 3 हजार हाई प्रोफाइल गेस्ट समेत 12 हजार फैंस भी शामिल हुए थे। सफलता का स्वाद चख रहे जूनियर एनटीआर पर दुखों का पहाड़ तब टूटा जब 2018 में उनके पिता और अभिनेता नंदमुरी हरिकृष्ण का एक रोड एक्सीडेंट में 61 साल की उम्र में निधन हो गया। वो एक दोस्त की प्राइवेट सेरेमनी अटैंड करने जा रहे थे। इससे पहले 2014 में इसी हाईवे पर उनके भाई का भी एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई थी। 2009 में जूनियर एनटीआर का भी भयानक एक्सीडेंट हुआ था। जब वो तेलुगु देशम पार्टी के इलेक्शन कैंपेन से लौट रहे थे। 2018 में पिता की मौत के बाद जूनियर एनटीआर ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया। इसके बाद वो सीधे साल 2022 में आई राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आए। फिल्म में उनके एक्शन और लुक की काफी तारीफ हुई थी।