बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने कान लुक को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस और शानदार डेब्यू से सभी का दिल जीत लिया। अब जाह्नवी के इस लुक पर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां का भी रिएक्शन आ गया है। स्मृति शिंदे की प्रतिक्रिया से पता चला है कि जाह्नवी अपनी होने वाली सास की लाडली हैं। जाह्नवी कपूर के कान डेब्यू लुक की शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे ने भी तारीफ की। उन्होंने होने वाली बहुरानी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बधाई हो शानदार डेब्यू के लिए जानू। ऐसे ही और बेहतर करती रहो।’ बता दें शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे के साथ जाह्नवी प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं। यह पहली बार नहीं है जब दोनों की बॉन्डिंग ने सुर्खियां बटोरी हों। इससे पहले जुलाई 2024 में जब जाह्नवी को फूड पॉयजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब खबरें आई थीं कि शिखर की मां रातभर उनके साथ अस्पताल में रुकी थीं।
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में फ्रांस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर कदम रखा। इस मौके पर उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का शानदार गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक किसी परी से कम नहीं लग रहा था। जाह्नवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं और फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी ने उनकी खूब तारीफ की। जाह्नवी कपूर का डेब्यू सिर्फ लुक्स तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने निर्देशक नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ में अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जाह्नवी की परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिससे यह साफ हो गया कि वह सिर्फ ग्लैमर ही नहीं बल्कि प्रतिभा में भी आगे हैं। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।