Home मनोरंजन ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद: जांच जारी, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा...

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद: जांच जारी, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने महिला आयोग में दर्ज कराया बयान

15
0
'India's Got Latent' show controversy: Investigation underway

इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले की जांच तेजी से जारी है। इस संबंध में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अपने बयान दर्ज करा रहे हैं। वहीं, यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी आयोग के सामने मौजूद हैं। रणवीर और अपूर्वा शो के दो प्रोड्यूसर्स सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी के साथ आयोग पहुंचे हैं। इससे पहले, पिछले गुरुवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए और इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया। पूछताछ के बाद उनकी कानूनी टीम ने एक याचिका दायर की, जिसमें FIR को खारिज करने या इसे मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की गई है। इस विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को फटकार लगाते हुए उनके शो ‘द रणवीर शो’ पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि, बाद में रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट से शो दोबारा शुरू करने की अपील की, यह तर्क देते हुए कि इससे 280 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ शो को ऑन-एयर करने की अनुमति दे दी और हिदायत दी कि भविष्य में मर्यादा का ख्याल रखा जाए। इंडियाज गॉट लैटेंट’ एक कॉमेडी शो था, जिसमें कई कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए थे। इसी शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। देश के कई हिस्सों में शो में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए, और पुलिस ने कई लोगों को समन जारी किया। बढ़ते विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। वहीं, शो के आयोजक समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इस शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं।



GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025