Home मनोरंजन इंडियाज गॉट लैटेंट” विवाद: समय रैना टूट चुके हैं, दोस्त ने कहा-...

इंडियाज गॉट लैटेंट” विवाद: समय रैना टूट चुके हैं, दोस्त ने कहा- वह डरा हुआ है

12
0
India's Got Latent" controversy: Samay Raina is heartbroken

हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बीच यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने दोस्त और कॉमेडियन समय रैना से फोन पर बात की और उन्हें महसूस हुआ कि समय बहुत टूटे हुए और उदास हैं। श्वेताभ ने कहा कि पहले वह समय में अपनी पुरानी ऊर्जा महसूस कर सकते थे, लेकिन अब वह उदास, दुखी और डर से घिरे हुए हैं। अपने वीडियो में श्वेताभ ने बताया कि समय रैना के लिए यह समय बहुत कठिन है। उन्होंने कहा, “भाई साहब, टूटा हुआ है वो इंसान। जब विवाद शुरू हुआ था, तब भी मैं उनमें पुराना समय देख सकता था, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की तो मैंने उन्हें टूटे हुए आदमी के रूप में देखा।” श्वेताभ ने यह भी बताया कि वह अपने दोस्त के मुश्किल दौर में उसके साथ नहीं हो पाए और इसे लेकर वह बहुत भावनात्मक रूप से थक गए थे। श्वेताभ ने यह भी साझा किया कि समय ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह कुछ नहीं कर पा रहे थे। इस स्थिति ने श्वेताभ को भी मानसिक रूप से थका दिया। “इंडियाज गॉट लैटेंट” विवाद के बाद समय रैना अब अपने लाइव शो के लिए कनाडा में हैं और उन्होंने भारतीय अधिकारियों से 17 मार्च तक का समय मांगा है। इस दौरान, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।” यह विवाद केवल समय रैना ही नहीं, बल्कि कई अन्य नामों को भी प्रभावित कर रहा है। श्वेताभ ने यह भी कहा कि इस समय में रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।



GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025