Home मनोरंजन ‘नादानियां’ के भव्य प्रीमियर में चमके इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और...

‘नादानियां’ के भव्य प्रीमियर में चमके इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और वेदांग रैना का अंदाज हुआ वायरल

19
0
Ibrahim Ali Khan, Khushi Kapoor and Vedang Raina shine at the grand premiere of 'Nadaniyaan'

बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने डेब्यू कर लिया है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ से इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी। बीती रात मुंबई में इस फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रीमियर के दौरान इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा खुशी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी इवेंट में नजर आए।

सोशल मीडिया पर खुशी और वेदांग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे उनके रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, खुशी और वेदांग ने एक साथ बैठकर फिल्म देखी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम, वेदांग को रेड कार्पेट पर बुलाते हुए गले लगाते हैं, वहीं खुशी, दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ बातचीत कर रही थीं। एक खास पल तब देखने को मिला जब खुशी कपूर ने वेदांग रैना को रेखा से मिलवाया। इस दौरान वेदांग और खुशी की बॉन्डिंग भी फैंस को पसंद आई। स्टाइल की बात करें तो इब्राहिम अली खान ने ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। वेदांग रैना ने कैजुअल लुक कैरी किया, वहीं खुशी कपूर ने गुलाबी ब्लेजर और मैचिंग स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आईं। पिछले साल करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जब खुशी कपूर से वेदांग रैना के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, “आपको ‘ओम शांति ओम’ का वो सीन याद है जहां लोग कहते हैं कि ‘ओम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं’?” इस बयान के बाद भी दोनों के अफेयर की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। खुशी कपूर और वेदांग रैना ने इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में साथ काम किया था। वेदांग, आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, खुशी कपूर को आखिरी बार ‘लवयापा’ में देखा गया था।

GNSU Admission Open 2025

‘नादानियां’ इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म है, ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। खुशी कपूर और वेदांग रैना की केमिस्ट्री भी दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण बनी हुई है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।



GNSU Admission Open 2025