Home मनोरंजन हेमा मालिनी ने कहा, नृत्य ही मेरी साधना है, भरतनाट्यम से भारत...

हेमा मालिनी ने कहा, नृत्य ही मेरी साधना है, भरतनाट्यम से भारत की संस्कृति को प्रस्तुत करना गर्व की बात

32
0
Hema Malini said, dance is my spiritual practice

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से बैंगलोर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में फिल्मी और आध्यात्मिक क्षेत्र की कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, फिल्म निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी, और आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जैसे प्रमुख लोग मौजूद रहे। सम्मेलन में आंतरिक शांति, योग, ध्यान और आध्यात्मिकता पर गहरी चर्चा हुई।

हेमा मालिनी ने सम्मेलन में नृत्य के प्रति अपनी गहरी निष्ठा और प्रेम का इज़हार किया। उन्होंने कहा, “जब मैं नृत्य करती हूं तो मुझे जीवित महसूस होता है और मैं अपने मन के साथ जुड़ाव महसूस करती हूं।” उन्होंने बताया कि नृत्य, योग और ध्यान उनकी ताकत हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भरतनाट्यम के माध्यम से वे भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने में गर्व महसूस करती हैं।

GNSU Admission Open 2025

फिल्म निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी ने सम्मेलन में कहा कि असली ताकत तब महसूस होती है जब हम ‘न’ कहना सीखते हैं और अपनी खुशी को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सिनेमा हंसी, प्यार और भावनाओं को जाहिर करने का बेहतरीन जरिया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी को हुआ था, और यह 16 फरवरी तक चलेगा। इस सम्मेलन में 50 देशों से 500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 60 से ज्यादा वक्ता शामिल होंगे। यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित करने और उनके सामर्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।









GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!