Home मनोरंजन ग्राउंड जीरो: इमरान हाशमी का दमदार अंदाज, देशभक्ति से भरी फिल्म का...

ग्राउंड जीरो: इमरान हाशमी का दमदार अंदाज, देशभक्ति से भरी फिल्म का टीजर रिलीज

28
0
Ground Zero: Emraan Hashmi's powerful style

इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक बीएसएफ कमांडर के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई देंगे।

टीजर की शुरुआत एक प्रभावशाली वॉयस ओवर के साथ होती है, जिसमें कहा जाता है: “हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम सुन लें। कश्मीर की आज़ादी। एक ही मकसद। जैश-ए-मोहम्मद इंसाफ करेगा।”

GNSU Admission Open 2025

इसके बाद इमरान हाशमी का दमदार डायलॉग सुनाई देता है: “पहरेदारी बहुत हुई, अब प्रहार होगा।”

इस संवाद के बाद टीजर में इमरान हाशमी को आर्मी की ड्रेस में दुश्मनों का मुकाबला करते हुए दिखाया जाता है। बाद में एक और प्रभावशाली आवाज सुनाई देती है: “सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी?”

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन और बीएसएफ के बीच के संघर्ष को प्रमुखता से दर्शाया गया है। फिल्म देश के लिए बलिदान और राष्ट्र रक्षा में जुटे जवानों की कहानी को बड़े ही रोमांचक ढंग से पेश करती है।

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। हाल ही में एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था। इस पोस्टर में इमरान हाशमी को बंदूक लिए पीछे से दिखाया गया था, जो उनके दमदार किरदार की झलक पेश करता है।

पोस्टर के कैप्शन में लिखा था: ‘एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया।’

फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शक इस रोमांचक एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025