Home मनोरंजन बिहार में मलाइका अरोड़ा का शानदार स्वागत, डांस ने बढ़ाया माहौल का...

बिहार में मलाइका अरोड़ा का शानदार स्वागत, डांस ने बढ़ाया माहौल का तापमान

52
0
Great welcome for Malaika Arora in Bihar

जहानाबाद जिले के काको मोड़ पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी उपस्थिति से शहर को चकाचौंध कर दिया। एक निजी ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं मलाइका ने न केवल अपने स्टारडम का जलवा बिखेरा, बल्कि ‘दबंग’ फिल्म के मशहूर गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर अपने खास डांस परफॉर्मेंस से भी प्रशंसकों का दिल जीत लिया। स्टेशन इलाके में मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। उनकी झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते दिखे। मौके पर मोबाइल फोन और कैमरों का जमावड़ा था, जहां हर कोई उनकी एक तस्वीर या वीडियो कैद करना चाहता था। डांस परफॉर्मेंस के बाद मलाइका अरोड़ा ने जहानाबाद के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने स्थानीय लोगों की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी की तारीफ की। मलाइका ने कहा कि जहानाबाद के लोगों का प्यार और स्वागत अभूतपूर्व है। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ। वहीं, कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए थे। नगर थाना पुलिस टीम ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित रखा। मलाइका अरोड़ा के डांस और उनकी सादगी ने इस कार्यक्रम को एक यादगार शाम में तब्दील कर दिया। प्रशंसकों ने इस मौके को अपने कैमरों में कैद कर लिया और मलाइका की तारीफों के पुल बांधते रहे। यह आयोजन जहानाबाद के लिए न केवल मनोरंजन का खास मौका बना, बल्कि लोगों के बीच ज्वेलरी शॉप उद्घाटन की चर्चा भी छाई रही।