Home मनोरंजन फ्लॉप से हिट की ओर: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने मचाया...

फ्लॉप से हिट की ओर: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने मचाया धमाल, पहले ही दिन बंपर कमाई

30
0
From flop to hit: Re-release of 'Sanam Teri Kasam' created a stir, earned bumper on the first day

2016 में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि जो फिल्म अपनी पहली रिलीज़ में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, वही अब री-रिलीज़ में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है.

एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई

GNSU Admission Open 2025

फिल्म की दोबारा रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी, और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनम तेरी कसम के लिए अब तक 39,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, पहले दिन फिल्म 2 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है.

कड़ी टक्कर के बावजूद शानदार ओपनिंग

फिल्म की टक्कर इस हफ्ते रिलीज़ हो रही नई बॉलीवुड फिल्मों लवयापा और बडास रवि कुमार से है. इसके अलावा, क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म इंटरस्टेलर भी आज ही दोबारा रिलीज़ हुई है. इसके बावजूद, सनम तेरी कसम को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.

पहली रिलीज़ में नहीं चला था जादू

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी यह फिल्म जब 2016 में रिलीज़ हुई थी, तब इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा था. हालांकि, फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे, जिससे इसकी एक कल्ट फैन फॉलोइंग बन गई थी.

क्या इस बार नया रिकॉर्ड बनाएगी फिल्म?

फिल्म की कहानी सरू और इंदर की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं. इस बार फिल्म की री-रिलीज़ को मिल रहे प्यार को देखकर लग रहा है कि यह अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म री-रिलीज़ में बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाती है!

GNSU Admission Open 2025