भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज के जरिए पहली बार ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर एकसाथ नजर आए हैं। एक शाही परिवार की कहानी दिखाती इस सीरीज को लेकर दर्शकों को काफी इंतजार था। अब जब यह सीरीज रिलीज हो चुकी है, तो जानते हैं लोगों का इसे देखने के बाद क्या कहना है और इस पर कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की इस सीरीज को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग सीरीज की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग सीरीज से निराश हुए हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “द रॉयल्स एक खूबसूरत दिखने वाली, लेकिन फ्लैट कहानी है। ये अपनी क्षमता को बर्बाद कर देती है।
महल-सेट, इंस्टाग्रामेबल, बिजनेस-मीट-रॉयल्टी रोमांटिक कॉमेडी बनने की कोशिश में, यह न तो आकर्षक बन पाई है और न ही ढंग की बन पाई है।” एक यूजर ने ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी की काफी तारीफ की है। लोगों को ये फ्रेश पेयर काफी पसंद आया है। एक यूजर ने इसे कमाल और शानदार बताया है। एक यूजर ने ‘द रॉयल्स’ की कहानी को काफी स्लो और उबाऊ बताया। यूजर ने लिखा कि शो ने मेरे धैर्य की परीक्षा ली। शो के साथ अपनी अंतिम सीमा पर पहुंच चुका हूं। एक यूजर ने लिखा, “जब लग्जरी और लाचारी का टकराव होता है।” प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित ‘द रॉयल्स’ में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के अलावा जीनत अमान, नोरा फतेही, डिनो मोरिया और चंकी पांडे समेत एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आ रही है।