Home मनोरंजन ‘इमरजेंसी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, राजनीति के काले दौर की कहानी

‘इमरजेंसी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, राजनीति के काले दौर की कहानी

16
0
Explosive trailer release of 'Emergency', story of dark period of politics

इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें हर तरह के राजनीतिक पहलुओं को दिखाया गया है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह ट्रेलर हर किसी को पसंद आ रहा है। आखिरकार, फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना रनौत अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना रनौत ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर अपलोड किया है, जिसका लिंक उनकी बायो प्रोफाइल में दिया गया है। कंगना रनौत ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘1975, इमरजेंसी भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय।’ आगे कंगना ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में लिखा, ‘इंदिरा-भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी आपातकाल ने इसे अराजकता में डाल दिया। कंगना रनौत ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है और ट्रेलर के जरिए लोगों को उस दौर की सच्चाई से अवगत कराने का प्रयास किया है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों से सराहना मिल रही है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे बेहतरीन बताया है, तो कुछ ने इसे भारत के इतिहास का सबसे विवादित दौर बताया है। ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह फिल्म न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसमें मनोरंजन और इतिहास का बेहतरीन मिश्रण भी देखने को मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!