Home मनोरंजन इमरान हाशमी की पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता, क्या फिर लौटेगा...

इमरान हाशमी की पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता, क्या फिर लौटेगा ‘आवारापन’ का जादू?

14
0
Emraan Hashmi's post increased fans' curiosity

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘आवारापन’ से जुड़ा एक वीडियो साझा किया, जिसने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है।इमरान हाशमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक रहस्यमयी सफर, कबूतरों की आजादी और फिल्म का मशहूर डायलॉग सुनाई देता है। साथ ही बैकग्राउंड में ‘तो फिर आओ’ गाना भी बजता सुनाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या ‘आवारापन 2’ बनने जा रही है या फिर यह फिल्म दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।इमरान के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि “क्या सच में ‘आवारापन’ का सीक्वल आ रहा है?” वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि “अगर ऐसा होता है तो यह इमरान हाशमी के करियर की बड़ी वापसी होगी!” मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘आवारापन’ 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा श्रिया सरन, आशुतोष राणा, मृणालिनी शर्मा और आशीष विद्यार्थी भी अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी, संगीत और इमोशनल टच ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया था। खासकर ‘तो फिर आओ’ और ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’ जैसे गाने आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। फिलहाल, इमरान हाशमी ने इस वीडियो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि क्या ‘आवारापन 2’ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा होती है या यह सिर्फ फिल्म की पुरानी यादों को ताजा करने का एक तरीका था।

GNSU Admission Open 2025