Home मनोरंजन Dia Mirza: मॉडलिंग के दिनों में माचिस के डिब्बे जैसे अपार्टमेंट में...

Dia Mirza: मॉडलिंग के दिनों में माचिस के डिब्बे जैसे अपार्टमेंट में रहती थीं दीया मिर्जा, खुद किया खुलासा

38
0
Dia Mirza: During her modeling days, Dia Mirza used to live in an apartment like a matchbox

‘धक-धक’ फेम एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2000 के मिस इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट को याद करते हुए बताया कि वह और लारा दत्ता अपने मॉडलिंग के दिनों में एक अपार्टमेंट में ही रहती थीं, जो एक माचिस के डिब्बे के जैसा था, और उनके बैंक खातों में बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। हालांकि, दीया ने साझा किया कि प्रियंका चोपड़ा को उनके माता-पिता से पूरा सहयोग मिला। दीया मिर्जा साल 2000 के मिस इंडिया कांटेस्ट मेंं लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा के साथ फाइनलिस्ट थीं। जूम के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने साझा किया, “मुझे और लारा को परिवार की ओर से कोई आर्थिक समर्थन नहीं मिला था। लारा मॉडलिंग कर रही थीं, इसलिए पहले से ही यहां रह रही थीं। लारा ने मेरे लिए दिल खोलकर मदद की और मुझे अपने अपार्टमेंट में भी साथ में रखा। मुझे याद है कि मैंने मिस यूनिवर्स के लिए उसके सामान को पैक करने में मदद की थी और फिर वह चली गई।” मिस इंडिया एशिया पेसिफिक रहीं दीया मिर्जा ने आगे प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा, “प्रियंका शुरू से ही काफी अच्छा कर रही थीं। उन्हें कई और लड़ाइयां भी लड़नी थीं और उनसे पार पाना था, लेकिन वह वाकई में काफी अच्छा कर रही थीं। उनके लिए मेरे मन में वाकई काफी सम्मान था। मैं कई बार सोचती थी कि अगर मैं उनकी आधी भी अभिनेत्री होती, तो मैं कितना आगे जा पाती।” ग्लैमरस फोटोशूट से वापस आकर पैसों की कमी के चलते नूडल्स खाने के अपने दिनों को याद करते हुए दीया ने कहा, “मैं और लारा नूडल्स शेयर किया करते थे, क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं होते थे। मैं और लारा मॉडलिंग करके पैसे बचाते थे। हमने घर से मिले पैसों का इस्तेमाल किसी काम के लिए नहीं किया। जो हमने कमाया और बचाया, हमारे पास बस यही था। ऐसे दिन भी आते थे जब बचत खत्म हो जाती थी और किराए या बाकी बिल्स का समय होता था। हम महंगे गाउन पहनकर बड़े-बड़े इवेंट में बैठते थे और घर आकर नूडल्स खाकर सो जाते थे, क्योंकि कुछ और खाने के पैसे नहीं होते थे। हालांकि, वक्त के साथ चीजें बदल चुकी हैं। अब दीया मिर्जा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद दीया मिर्जा ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘संजू’, ‘धक-धक’, ‘थप्पड़’ और ‘अलग’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दीया हाल ही में इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने इब्राहिम की मां की भूमिका निभाई थी।


GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025